number-of-villages-in-india

भारत मे कितने गाँव है । भारत का सबसे बड़ा और छोटा गाँव कौनसा है।








भारत मे कितने गांव है यह जानने से पहले से हम आपको बता दें कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और गांव भारत के लिए रीड का हड्डी (backbone) का काम करते हैं जैसे शरीर के लिए रीड की हड्डी होती है वैसे ही गांव भारत के लिए बहुत ही important है आज भी लगभग 70 प्रतिशत भारत की आबादी गांव में रहती है ।


भारत में पूरे गांव की संख्या 628,221 है अगर हम बात करें कि सबसे ज्यादा गांव भारत के किस राज्य में है तो गांव के मामले में सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है । इस राज्य में एक लाख 107,753 गांव हैं । वहीं दूसरी तरफ भारत का छेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा राज्य गोवा है जिसमें सिर्फ 411 गांव हैं ।
आपको नीचे राज्य के साथ उन राज्यो में कितने गांव हैं की यह list भी दी गई हैं आप नीचे देख सकते हैं कि भारत के किस राज्य में कितने गांव हैं ।

भारत के किस राज्य में कितने गांव है

Table of Content [show]
  1. आंध्र प्रदेश – 28,293
  2. अरुणाचल प्रदेश – 5,616
  3. असम – 26247
  4. बिहार – 45,100
  5. छत्तीसगढ़ – 20,335
  6. गोवा – 411
  7. गुजरात – 18,676
  8. हरियाणा – 7,007
  9. हिमाचल प्रदेश – 20,752
  10. जम्मू-कश्मीर – 6,768
  11. झारखंड – 32,623
  12. कर्नाटक – 29, 736
  13. केरल – 1,553
  14. मध्य प्रदेश – 55429
  15. महाराष्ट्र – 44,198
  16. मणिपुर – 2,639
  17. मेघालय – 6,861
  18. मिजोरम – 853
  19. नागालैंड – 1,454
  20. ओडिशा – 51,583
  21. पंजाब – 12,858
  22. राजस्थान – 44,981
  23. सिक्किम – 460
  24. तमिलनाडु – 17,089
  25. तेलंगाना – 10,430
  26. त्रिपुरा – 901
  27. उत्तर प्रदेश – 1,07,753
  28. उत्तराखंड – 16,919
  29. पश्चिम बंगाल – 40,996
अब हम आपको इस post में एक और information provide करने जा रहे हैं कि India का सबसे बड़ा गांव कौन सा है और इंडिया का सबसे छोटा गांव कौन सा है क्योंकि यह भी exam point of view से एक महत्वपूर्ण question है जो भी किसी भी exam में पूछा जा सकता है इसलिए आपको यह पता होना बहुत ही आवश्यक है आइए जानते हैं कि इंडिया का सबसे बड़ा गांव कौन सा है ।

भारत के सबसे छोटा और बड़ा गांव कौन सा है

इंडिया का सबसे बड़ा गांव Gahmar है जोकि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला में स्थित है इस गांव की जनसंख्या लगभग 25000 है यह जनसंख्या बहुत से देशों की जनसंख्या से कहीं ज्यादा होती है । जैसे कि वेटिकन सिटी, बरमुंडा आदि इतना ही नहीं यह गांव इंडिया का सबसे बड़ा गांव तो है ही यह दुनिया का भी सबसे बड़ा गांव है जो कि हमारे इंडिया में स्थित है ।
अगर हम बात करें कि india का सबसे छोटा गांव कौन सा है तो इंडिया का सबसे छोटा गांव HA village है जो कि भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश राज्य में स्थित है ।
हमने यह तो जान लिया कि इंडिया का सबसे बड़ा और छोटा गांव कौन सा है अब हम इसके साथ एक और information प्राप्त कर लेते हैं कि इंडिया का सबसे लंबे नाम गांव कौन सा है तो इंडिया का सबसे लंबा गांव Jangal Mehfuja Mehduda Nain Gujran Tihra है जो कि भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित है यह है इंडिया का सबसे लंबा गांव है ।