महात्मा गांधी की मृत्यु कब हुई थी तथा इनकी हत्या किसने की थी।
महात्मा गांधी जी की मृत्यु कब हुई थी (when was Mahatma Gandhi died) आज के इस लेख में हम इस विषय पर चर्चा करेंगे क्योंकि जिस तरह महात्मा गांधी चर्चा में बने रहते हैं उसी तरह उनकी मृत्यु हुई चर्चा में बनी रहती है क्योंकि यह साधारण तरीके से मृत्यु लोक को प्राप्त नहीं हुए थे उनकी हत्या की गई थी और आइए जानते हैं वह अशुभ दिन को जिस दिन हमने अपने महान स्वतंत्रता सेनानी को और भारत ने अपने सपूत को खोया था।
महात्मा गांधी जी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला भवन में हुई थी और भारत के लोगों के बापू को छीनने वाला शख्स का नाम “नाथूराम गोडसे” था
जिस दिन महात्मा गांधी की मृत्यु हुई थी उस समय शाम को प्रार्थना के लिए अपनी मीटिंग खत्म करने के बाद जा रहे थे तभी वहां पर नाथूराम गोडसे नामक व्यक्ति आया और उसने गांधी जी के पैर छुए और फिर बैरेटा पिस्तौल से उनके सीने पर तीन गोलियां दाग दी और और गांधी जी की मृत्यु हो गई।